You shy
away
You fly
Far,
far away
Astray
You try
To
wrest control
You
plan
You
think
You
know it all
You
resist
Me on
every turn
You
desist
From
giving
Me my
turn
You
assume
You're
better off without me
So you
subsume
Your
true self
You put
on your mask
Get
busy with
A
meaningless task
But I'm
here
For a
reason
My dear
I'm
here
In
every season
You
shun me
Like a
pariah
How do
I tell you
I'm no
Messiah
I'm
only here
To show
you the way
To keep
you from going astray
So you
can see
Who
you're meant to be
Who you
really are
They
call me 'fear'
My dear
But I
am simply
The
other face
Of Love
-
May 19, 2014
|
तुम शर्माते हो
भाग जाते हो
दूर कहीं
गुमराह हो जाते हो
तुम नियंत्रण हथियाने
की कोशिश में
योजनाएँ बनाते हो
खयाली पुलओ पकाते हो
समझते हो तुम सब जानते हो
हर मोड़ पर विरोध
चाहे कितना भी
मैं कर लूँ अनुरोध
अब तो है मेरी बारी
पर नहीं!
तुम्हे लगता है
तुम मेरे बिना ही बेहतर हो
इक मुखौटा पहन
व्यस्त हो जाते हो तुम
काम अपना लेते हो अर्थहीन
पर मैं यहीं हूँ प्रिये
कोई तो है कारण
मैं हूँ यहीं
चाहे जो भी हो मौसम
अछूत हूँ जैसे मैं
सदा तुम जताते हो
मसीहा न सही
आओ कुछ बताता हूँ
सिर्फ हूँ यहाँ
रास्ता दिखाने के लिए
भटकने से तुम्हें
बचाने के लिए
ताकि देख सको तुम भला
कौन बन सकते हो तुम
कौन हो तुम आप से ये
कर सको मशवरा सलाह
'भय' कहलाता हूँ मैं प्रिये
पर मैं तो हूँ
सिर्फ
प्यार का ही एक अन्य रूप
प्रेम का दूसरा स्वरूप
-
May 19, 2014
|
Saturday, May 24, 2014
A message - एक संदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
I loved the poem...and loved reading it in Hindi and English. It gave me a different to read it in 2 languages. Thanks for sharing.
ReplyDelete